• Quickies

    Aao aisi preet likhe hum

    आओ ऐसी प्रीत लिखें हम
    मिलकर ऐसा गीत लिखें हम
    जात पांत और ऊँच नीच के
    भेदभाव में जीना छोड़ें
    दिल के रिश्तों को न तोड़े
    अपनों से यूँ नाता जोड़ें
    दिल के पन्ने के हर कोनें में
    दुश्मन को भी मीत लिखें हम
    आओ ऐसी प्रीत लिखें हम
    मिलकर ऐसा गीत लिखें हम ।।


    No comments:

    Post a Comment