• Quickies

    जो हम होते पूत कमाऊ














    चाहे हम जो भी कह देते
    वो सब बातें मानी जाती
    झूठ अगर हम कहते फिर भी
    सच सारी जानी जातीं
    जो भी आँख दिखाते हमको
    जो देते हर पल ताने
    होठों पर मुस्कान सजा कर
    वो सब अपनी महिमा गाते
    जो हम होते पूत कमाऊ
    घर के हम दिनकर कहलाते ।
        Viky Chahar

    No comments:

    Post a Comment